Adjudged Player of the T20 Series for his superb show with the bat against Australia India all-rounder Hardik Pandya on Tuesday said that newcomer T Natarajan deserved it more than him for his outstanding bowling performance.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी 20 मैच 12 रन से जीता। मैच हारने के बावजूद, भारत ने तीन मैचों की टी 20 श्रृंखला 2-1 से जीती। सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। हालांकि, उसके बाद, हार्दिक ने कुछ ऐसा किया जिससे सभी क्रिकेट प्रशंसकों का सम्मान बढ़ गया। दरअसल, उन्होंने नए तेज गेंदबाज टी नटराजन को मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी सौंपी।
#HardikPandya #TNatarajan #ManoftheSeries